बिहार में सीबीआई और ईडी की छापेमारी को राजद ने बताया ‘किसी और की पटकथा’, पढ़िये पूरा बयान

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मनोज झा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ छापेमारी में केंद्रीय एजेंसियां सीबीआई और ईडी ‘‘किसी और की पटकथा’’ का अनुसरण कर रही हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 March 2023, 6:12 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मनोज झा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ छापेमारी में केंद्रीय एजेंसियां सीबीआई और ईडी ‘‘किसी और की पटकथा’’ का अनुसरण कर रही हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार झा ने साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ ‘‘छापे’’ बिहार में पिछले साल अगस्त में सरकार बदलने की ‘‘प्रतिक्रिया’’ हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘नौकरी के बदले जमीन घोटाला’ मामले में धनशोधन की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को बिहार के शहरों एवं कई अन्य जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की तीन पुत्रियों और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं के परिसरों में की गई।

अधिकारियों ने कहा कि छापे पटना, फुलवारीशरीफ, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), रांची और मुंबई में लालू प्रसाद की बेटियों रागिनी यादव, चंदा यादव और हेमा यादव और राजद के पूर्व विधायक अबू दोजाना से जुड़े परिसरों में मारे जा रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि यह मामला यादव परिवार और उसके सहयोगियों को उपहार में दी गई या सस्ती दरों पर बेची गई जमीन के बदले रेलवे में लोगों को कथित तौर पर रोजगार देने से संबंधित है। हाल ही में इस मामले में लालू प्रसाद और राबड़ी देवी दोनों से सीबीआई ने पूछताछ की थी।

झा ने सवाल किया, ‘‘सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों की छवि धूमिल हुई है। यह उनकी छापेमारी नहीं है। वे किसी और की पटकथा पर छापे मार रहे हैं। उन्होंने लालू जी की बेटियों, हमारे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर छापे मारे। उन्हें क्या मिला?’’

राज्यसभा सदस्य झा ने कहा, ‘‘एक मामला जो बंद कर दिया गया था, उसे फिर से खोला गया है। यह अगस्त 2022 में जो कुछ हुआ, उसकी प्रतिक्रिया है।’’

बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद, भाजपा और जद (यू) ने मिलकर सरकार बनाई। हालांकि, भाजपा पर जदयू को कमजोर करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गठबंधन से तोड़ दिया। कुमार ने बाद में राजद के समर्थन से सरकार बनाई और तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री बने।

झा ने कहा कि राजद प्रमुख एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव भाजपा के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं। लालू प्रसाद सिंगापुर में गुर्दा प्रतिरोपण के बाद हाल ही में भारत लौटे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम झुकने वाले नहीं हैं। इन सबके बावजूद लालू जी डटे हुए हैं। आपको (सरकार को) इसे रोकना चाहिए, आपने किसी विपक्षी दल या नेता को नहीं छोड़ा है। कल आप विपक्ष में हो सकते हैं और आपके साथ भी ऐसा ही हो सकता है। क्या वह उचित होगा?’’

Published : 
  • 10 March 2023, 6:12 PM IST

Related News

No related posts found.