Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत को देहरादून से मुंबई किया गया एयरलिफ्ट, जानिये उनकी सेहत का अपडेट

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिये देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2023, 4:23 PM IST
google-preferred

देहरादून: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत की हालात में लगातार सुधार हो रहा है। अब तक देहरादून में उनका इलाज किया जा रहा था लेकिन अब ऋषभ को लिगामेंट इंजरी के उपचार के लिए मुंबई में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत को ICU से प्राइवेट वार्ड में किया गया शिफ्ट, जानिये पूरा हेल्थ अपडेट

लिगामेंट इंजरी का आगे का इलाज उनका मुंबई में ही होगा।  उन्हें आगे के इलाज के लिये देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार क्रिकेटर ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।  बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने इसके लिए सहमति दे दी। 

क सड़क हादसे के बाद ऋषभ पंत के शरीर के कुछ हिस्सों में अभी भी दर्द और सूजन है। जिसके लिए उन्हें पेन मैनेजमेंट थेरेपी दी जा रही है। लेकिन लिगामेंट इंजरी के इलाज के लिये उनको मुंबई शिफ्ट करने का फैसला किया गया। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की कार आखिर कैसे हुई कार हादसे का शिकार? सीएम धामी ने बतायी ये वजह

बता दें कि 30 दिसंबर तड़के दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जा रहे ऋषभ पंत की कार रुड़की से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में उनकी कार जलकर राख हो गई थी। ऋषभ इस हादसे में घायल हो गये थे, जिसके उनको इलाज के लिये देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

No related posts found.