Rishabh Pant Health Updates: ऋषभ पंत को ICU से प्राइवेट वार्ड में किया गया शिफ्ट, जानिये पूरा हेल्थ अपडेट
कार हादसे में घायल टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत का देहरादून में इलाज जारी है। सोमवार को उनको ICU से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये उनका पूरा हेल्थ अपडेट
देहरादून: टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर और विकेट कीपर ऋषभ पंत गत दिनों सड़क हादसे में घायल हो गये थे। ऋषभ पंत का देहरादून में इलाज जारी है और उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। ऋषभ पंत को सोमवार को ICU से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किए गया। इससे पहले कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल जाकर ऋषभ पंत से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था।
ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में पांच डॉक्टरों के पैनल द्वारा किया जा रहा है। उनकी सुधरती हालत को देख उनको अब ICU से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किए गया।
यह भी पढ़ें |
Rishabh Pant Car Accident: युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल, इलाज जारी, कार में लगी आग
हालांकि घुटने पर अब भी उनकी सूजन बनी हुई है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर उनके घुटने का एमआरआई करेंगे और उसकी रिपोर्ट के आधार पर घुटने का आगे का इलाज किया जायेगा। बीसीसीआई भी अस्पताल से संपर्कर बनाये हुए है। घुटने का इलाज यहां होगा या कहीं ओर इसका फैसला बीसीसीआई द्वारा किया जायेगा।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत सोमवार को मैक्स अस्पताल पहुंचे और उन्होंने भी पंत की हालत की जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री ने बाद में कहा कि ऋषभ पंत खतरे से बाहर है। उनके घाव तेजी से भर रहे हैं। कुछ छोटी-मोटी चोटें है, वे भी जल्द ठीक हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड: दुष्कर्म पीड़िता ने अदालत परिसर में कीटनाशक निगला, अस्पताल में भर्ती