

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास खबर में पढ़िऐ पूरी रिपोर्ट।
नई दिल्ली: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को ऋषभ पंत को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया।
पंत को एक साल से भी अधिक समय पहले एक दर्दनाक कार दुर्घटना में काफी चोटें लगी थी।
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई की अनदेखी से भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम को नहीं मिल रही पहचान
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले पंत विस्तृत रिहैबिलिटेशन से गुजरने के बाद 22 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में दोहरी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।