Surya Grahan 2020: देहरादून में दिखा रिंग ऑफ फायर, आसमान में छाया अंधेरा

डीएन ब्यूरो

साल का पहला सूर्यग्रहण रविवार को सुबह 9 बजकर 15 मिनट से शुरू हो गया, जो 3 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। इस दौरान देश के कई हिस्सों में सूर्य रिंग नजर आया है। देहरादून में भी ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला है..

देहरादून में दिखा रिंग ऑफ फायर
देहरादून में दिखा रिंग ऑफ फायर


देहरादून: देहरादून में दोपहर 12 बजकर आठ मिनट पर सूर्य रिंग आफ फायर (सूर्य सोने की अंगूठी की तरह) दिखाई दिया। इस दौरान दिन के समय में भी आसमान में अंधेरा छाया हुआ है। 

यह भी पढ़ें : देखिये, देश-दुनिया भर में सूर्य ग्रहण के खास नजारे, जानिये.. हर ताजा अपडेट

देश में 25 सालों का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण शूरू हो गया है। सूर्य ग्रहण सुबह 09.15 बजे से शुरू होकर दोपहर बाद 03.04 मिनट पर खत्म होगा। यह सबसे लंबा समय है। लगभग 05 घंटे 49 मिनट तक यानी करीब 6 घंटे के तक यह ग्रहण रहेगा।

यह भी पढ़ें: जानिये, साल के सबसे बड़े सूर्य ग्रहण की कुछ खास बातें और इसके प्रभाव
 

 उत्तराखंड में देहरादून, नई टिहरी, चमोली, जोशीमठ और गोपेश्वर आदि क्षेत्रों में वलयाकार ग्रहण नजर आया है। इन क्षेत्रों में भी चंद्रमा सूर्य का 99 प्रतिशत ही ढक पाएगा। जिसके चलते वलयाकार सूर्यग्रहण नजर आ रहा है।










संबंधित समाचार