चावल के आटे से घर पर पायें चमकदार और बेदाग त्वचा

खूबसूरत दिखना कौन नहीं चाहता है। खूबसूरत दिखने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं। चावल के आटे में कई ऐसे गुण पाये जाते हैं, जो त्वचा को खूबसूरत और बेदाग बनाते हैं..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 November 2017, 5:49 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: खूबसूरती लड़की का एक प्राकृतिक श्रृंगार होता है। खूबसूरती पाने के लिये हर लड़की तरह-तरह के ब्यूटी प्रोड्क्टस का इस्तेमाल करती है और पार्लर का चक्कर लगाती रहती है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपनी त्वचा को सुंदर और चमकदार बना सकते हैं।

चावल के आटे में भरपूर मात्रा में पैरा एमिनो बेंजोइक एसिड, विटामिन सी, फेरुलिक एसिड पायी जाती है, जो स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। 

इस तरह बनायें चावल के आटे का पेस्ट

सबसे पहले चावल के आटे में थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगायें। इसे तब तक लगा रहने दें, जब तक यह पेस्ट पूरी तरह से सूख नहीं जाता है। अब सूखने के बाद गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धो लें। हप्ते में दो बार ऐसा करने से आपकी त्वचा पहले से अधिक चमकदार हो जायेगी।

No related posts found.