

मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र में आज सुबह एक निजी यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार बारह यात्री घायल हो गए। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र में आज सुबह एक निजी यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार बारह यात्री घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र के नागपुर से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रही बस सुबह सोहागी पहाड़ के एक मंदिर के समीप अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार बारह यात्री घायल हो गए।
घायलों को त्यौंथर के अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस के पहिए निकल गए थे, जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। (वार्ता)
No related posts found.