सीएम के प्रस्ताव को राज्यपाल की मंजूरी, रिटायर्ड IAS प्रभात कुमार बने यूपीपीएससी के अध्यक्ष

डीएन ब्यूरो

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी प्रभात कुमार उत्‍तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष होंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर राज्यपाल ने अध्यक्ष पद के लिए प्रभात के नाम का अनुमोदित कर दिया है। साथ ही रिटायर्ड न्यायिक सेवा के अधिकारी प्रेम कुमार सिंह को आयोग में शासकीय सदस्य बनाया गया है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़े पूरी खबर...

रिटायर्ड आईएएस प्रभात कुमार
रिटायर्ड आईएएस प्रभात कुमार


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार आईएएस अफसर रहे डॉ. प्रभात कुमार सेवानिवृति के बाद एक बार फिर वापसी कर रहे हैं। 1985 बैच के आईएएस प्रभात कुमार को लोक सेवा आयोग अध्यक्ष की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। अपने कार्यकाल के दौरान उनकी छवि बेहद साफ सुथरी रही है।

रिटायर्ड आईएएस प्रभात कुमार और राज्‍यपाल राम नाईक

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के प्रस्‍ताव पर राज्यपाल राम नाईक ने उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) के अध्यक्ष पद के लिए डॉ. प्रभात कुमार के नाम को मंजूरी दे दी है। सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी डॉ. प्रभात के अलावा आयोग में सदस्य (शासकीय सेवा) के लिए प्रेम कुमार सिंह का नाम अनुमोदित किया है। नियुक्ति व कार्मिक विभाग से इनका आदेश जल्द जारी हो जाएगा।










संबंधित समाचार