बीएसएफ के सेवानिवृत्त कर्मी ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दी

हरियाणा के जींद जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक सेवानिवृत्त कर्मी ने कथित रूप से ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 September 2023, 12:26 PM IST
google-preferred

जींद:  हरियाणा के जींद जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक सेवानिवृत्त कर्मी ने कथित रूप से ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली कि गांव पिंडारा के निकट जींद-पानीपत रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति ने रेलगाड़ी के आगे कूद जान दे दी।

उन्होंने बताया कि मृतक के जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान गांव निडाना निवासी छुटन (57) के रूप में हुई और वह बीएसएफ से सेवानिवृत्त हुआ था।

रेलवे थाने के जांच अधिकारी विनोद कुमार के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान था।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

No related posts found.