CBSE Board Results: सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम कल, देखने को मिल सकता ये बदलाव

डीएन ब्यूरो

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा कल बुधवार को कर दी जायेगी। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा कल बुधवार को कर दी जायेगी। इससे पहले सीबीएसई (CBSE) ने कल सोमवार को 12वीं बोर्ड के परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये गये।

CBSE 10वीं परीक्षा के परिणाम की घोषणा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी।

सीबीएसई द्वारा इस साल 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के लिये मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गयी है। ऐसे में इस बात की संभावना जतायी जा रही है कि 10वीं परीक्षा पास करने वालों छात्रों की मेरिट लिस्ट भी शायद जारी न हो।

इस बार सीबीएसई 12वीं कक्षा में 88.78 फीसदी छात्र पास हुए। पिछले साल कुल 83.40 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। दिल्ली जोन का परीक्षा परिणाम 94.39 प्रतिशत रहा। 

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार 12वीं में लड़कियों का कुल रिजल्ट 92.15 प्रतिशत रहा। 

 










संबंधित समाचार