लंबे इंतजार के बाद घोषित हुआ बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम

सूबे के बीएड कालेजों में दाखिले के लिए हुई बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2017 का परिणाम आज घोषित हो गया।

Updated : 26 May 2017, 5:19 PM IST
google-preferred

लखनऊ: दो वर्षीय बीएड में दाखिले के लिए आयोजित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को लंबे इंतजार के बाद जारी कर दिया गया। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में एक बार फिर लड़की ने परचम लहराया है जिसके तहत इलाहाबाद की नेहा राय ने इस प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है।

 

बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य को आर्डिनेटर प्रोफेसर एन.के. खरे ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बीएड कोर्स में दाखिले के लिए काउंसिलिंग पांच जून से शुरू करने की तैयारी हो रही है जिसके लिए प्रदेश भर में करीब 33 काउंसिलिंग सेंटर बनाए जाएंगे।

 

टॉपर की लिस्ट

रिजल्ट upbed.nic.in वेबसाइट पर देखा जा सकता है| विभिन्न सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में बी.एड. की सीटें इस प्रवेश परीक्षा में मिले हुए अंको के आधार पर भरी जाएंगी।

 

Published : 
  • 26 May 2017, 5:19 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement