दिल्ली विधानसभा में वित्त सचिव को तलब करने का प्रस्ताव पारित

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विधानसभा ने सोमवार को सदन के लिए आवंटित सरकारी धन को मंजूरी देने में कथित रूप से बाधा डालने के लिए वित्त विभाग के प्रमुख सचिव को तलब करने का प्रस्ताव पारित किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली विधानसभा
दिल्ली विधानसभा


नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा ने सोमवार को सदन के लिए आवंटित सरकारी धन को मंजूरी देने में कथित रूप से बाधा डालने के लिए वित्त विभाग के प्रमुख सचिव को तलब करने का प्रस्ताव पारित किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि वित्त सचिव ए सी वर्मा द्वारा धनराशि स्वीकृत नहीं किए जाने के कारण इस वर्ष दिवाली और छठ त्योहार पर विधानसभा के वार्षिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जा सके।

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान उन्होंने कहा कि क्रिसमस पर समारोह भी आयोजित नहीं किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्य सचेतक दिलीप पांडे ने वर्मा को विधानसभा में तलब करने का प्रस्ताव पेश किया।










संबंधित समाचार