ChatGPT: शोधकर्ताओं का बड़ा खुलासा, परीक्षाओं में चैटजीपीटी की तुलना में छात्रों का प्रदर्शन बेहतर

शोधकर्ताओं ने पाया है कि लेखा परीक्षाओं में छात्रों ने ओपनएआई के चैटबॉट उत्पाद चैटजीपीटी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 April 2023, 4:34 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: शोधकर्ताओं ने पाया है कि लेखा परीक्षाओं में छात्रों ने ओपनएआई के चैटबॉट उत्पाद चैटजीपीटी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।

इसके बावजूद, उन्होंने कहा कि चैटजीपीटी का प्रदर्शन 'प्रभावशाली' रहा और यह ' परिवर्तनकारी है जो हर किसी के पढ़ाने और सीखने के तरीके को बदल देगा।'

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अध्ययन में ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी (बीवाईयू), अमेरिका और 186 अन्य विश्वविद्यालयों के शोधकर्ता शामिल थे। वे जानना चाहते थे कि ओपनएआई की प्रौद्योगिकी लेखा परीक्षाओं में कैसी साबित होगी।

अध्ययन का निष्कर्ष पत्रिका ‘इश्यूज इन एकाउंटिंग एजुकेशन’ में प्रकाशित हुआ है।

शोधकर्ताओं की लेखा परीक्षा में, छात्रों ने चैटजीपीटी को मिले 47.4 प्रतिशत अंकों की तुलना में कुल औसत 76.7 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

Published : 
  • 22 April 2023, 4:34 PM IST