ChatGPT: शोधकर्ताओं का बड़ा खुलासा, परीक्षाओं में चैटजीपीटी की तुलना में छात्रों का प्रदर्शन बेहतर

डीएन ब्यूरो

शोधकर्ताओं ने पाया है कि लेखा परीक्षाओं में छात्रों ने ओपनएआई के चैटबॉट उत्पाद चैटजीपीटी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


नयी दिल्ली: शोधकर्ताओं ने पाया है कि लेखा परीक्षाओं में छात्रों ने ओपनएआई के चैटबॉट उत्पाद चैटजीपीटी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।

इसके बावजूद, उन्होंने कहा कि चैटजीपीटी का प्रदर्शन 'प्रभावशाली' रहा और यह ' परिवर्तनकारी है जो हर किसी के पढ़ाने और सीखने के तरीके को बदल देगा।'

यह भी पढ़ें | यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों से छात्रों की परीक्षा को लेकर किया ये खास अनुरोध

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अध्ययन में ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी (बीवाईयू), अमेरिका और 186 अन्य विश्वविद्यालयों के शोधकर्ता शामिल थे। वे जानना चाहते थे कि ओपनएआई की प्रौद्योगिकी लेखा परीक्षाओं में कैसी साबित होगी।

अध्ययन का निष्कर्ष पत्रिका ‘इश्यूज इन एकाउंटिंग एजुकेशन’ में प्रकाशित हुआ है।

यह भी पढ़ें | चैटजीपीटी क्रांतिकारी, लेकिन कार्यस्थल पर उपयोग संबंधी नियम पर विचार जरूरी

शोधकर्ताओं की लेखा परीक्षा में, छात्रों ने चैटजीपीटी को मिले 47.4 प्रतिशत अंकों की तुलना में कुल औसत 76.7 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।










संबंधित समाचार