Republic Day Parade: आज राजपथ पर दिखाई दे रही हिन्दुस्तान की भव्य झलक, राष्ट्रपति कोविंद ले रहे सलामी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर तिरंगा झंडा फहराया। इस मौके पर उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। अब राजपथ पर राष्ट्रपति परेड की सलामी ले रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 January 2020, 10:33 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः पूरे देश में आज 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर दिल्ली में राजपथ पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया है। इस मौके पर राजपथ पर लंबी-लंबी झाकियां, परेड और आकाश में करतब दिखाते वायुसेना के विमान नजर आएंगे। 

राजपथ पर भारतीय सेना का T-90 भीष्म टैंक को पेश किया गया है। इस टैंक को इस वक्त कमांड कर रहे हैं कैप्टन सन्नी चहर। इसके अलावा के-9 वज्र-टी टैंक की भी नुमाइश की गई है। 269 मीडियम रेजीमेंट के कैप्टन अभिनव साहू इस टैंक को कमांड कर रहे हैं। 

इस दौरान उपग्रह भेदी हथियार ‘शक्ति’, थलसेना का युद्धक टैंक भीष्म, इन्फैंट्री युद्धक वाहन और हाल ही में वायु सेना में शामिल किए गए चिनूक और अपाचे युद्धक हेलिकॉप्टर भव्य सैन्य परेड का हिस्सा होंगे। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर भारतीय सेना के अलग-अलग रेजिमेंटों की परेड।