Republic Day Parade: आज राजपथ पर दिखाई दे रही हिन्दुस्तान की भव्य झलक, राष्ट्रपति कोविंद ले रहे सलामी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर तिरंगा झंडा फहराया। इस मौके पर उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। अब राजपथ पर राष्ट्रपति परेड की सलामी ले रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
नई दिल्लीः पूरे देश में आज 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर दिल्ली में राजपथ पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया है। इस मौके पर राजपथ पर लंबी-लंबी झाकियां, परेड और आकाश में करतब दिखाते वायुसेना के विमान नजर आएंगे।
Delhi: The winners of highest gallantry awards
include the winners of the Param Vir Chakra and the Ashok Chakra. pic.twitter.com/P5WqzRQzorयह भी पढ़ें | गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्र को किया संबोधित, जानें खास बातें
— ANI (@ANI) January 26, 2020
राजपथ पर भारतीय सेना का T-90 भीष्म टैंक को पेश किया गया है। इस टैंक को इस वक्त कमांड कर रहे हैं कैप्टन सन्नी चहर। इसके अलावा के-9 वज्र-टी टैंक की भी नुमाइश की गई है। 269 मीडियम रेजीमेंट के कैप्टन अभिनव साहू इस टैंक को कमांड कर रहे हैं।
Delhi: Advanced Light Helicopters- Weapon System Integrated Rudra and 2 Advanced Light Helicopters, Dhruv of Army Aviation in ‘Diamond’
formation. pic.twitter.com/kk3Sh12S1jयह भी पढ़ें | Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस समारोह के चीफ गेस्ट फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने गणतंत्र दिवस पर दीं शुभकामनाएं
— ANI (@ANI) January 26, 2020
इस दौरान उपग्रह भेदी हथियार ‘शक्ति’, थलसेना का युद्धक टैंक भीष्म, इन्फैंट्री युद्धक वाहन और हाल ही में वायु सेना में शामिल किए गए चिनूक और अपाचे युद्धक हेलिकॉप्टर भव्य सैन्य परेड का हिस्सा होंगे। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर भारतीय सेना के अलग-अलग रेजिमेंटों की परेड।