महराजगंज में धूमधाम से मना आजादी का जश्न, तिरंगा फहरा कर किया गया अमर सपूतों को नमन

डीएन संवाददाता

गुरूवार को जिले में आजादी का पर्व गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल कर जहां आकर्षण का केन्द्र बनें वहीं पुलिस लाइन के ग्राउंड पर मनमोहक झांकियां दर्शकों का मन मोह लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर गणतंत्र दिवस की पूरी खबर

पुलिस लाइन मे आयोजित कार्यक्रम
पुलिस लाइन मे आयोजित कार्यक्रम


महराजगंजः गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरूवार को जिले भर में आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जहां स्कूली बच्चे और बच्चियों ने प्रभात फेरियाँ निकाल कर सड़कों पर आकर्षण का केन्द्र बने वहीं पुलिस लाइन में मनमोहक झांकियों की छटा देखते ही बनी।

सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों पर तिरंगा फहरा। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने अतिथियों का मन मोह लिया। पूरे दिन शहर व गांव में गणतंत्र दिवस की धूम रही। खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। भारत माता की जयकारा से समूचा माहौल गूंज उठा।


पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में डीएम सत्येन्द्र कुमार ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर स्कूली बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने अतिथियों का मन मोह लिया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय इंटर कालेज, सेंट जोसेफ स्कूल, हालमार्क, जवाहर नयोदय विद्यालय समेत दो दर्जन से अधिक स्कूलों के बच्चों ने प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
 

इस के पर जनपद न्यायाधीश जयप्रकाश तिवारी, पुलिस अधीक्षक डा० कौस्तुभ, सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल सहित जिले के अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट भवन, विकास भवन, दीवानी न्यायालय सहित सभी सरकारी संस्थानों पर भी ध्वजारोहण किया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही गणतंत्र दिवस की धूम 
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार कोल्हुई स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल, मदनी इंटर कालेज में भी तिरंगा फहरा। वहीं फरेंदा विधायक वीरेन्द्र चैधरी ने डीएसपी एजुकेशन एकेडमी में झंडारोहण किया साथ ही फरेंदा के पूर्व प्रमुख रामप्रकाश सिंह ने एचजी पब्लिक स्कूल उदितपुर, आरडी पब्लिक स्कूल गोपलापुर शाह में तिरंगा फहराया।

वहीं प्रधान दिनेश चन्द्रा ने कम्हरिया खुर्द के प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन सेमरा डाड़ी में झंडारोहण किया। प्रधान संघ अध्यक्ष रामप्रताप यादव व अरविन्द यादव ने अल्हदिया महदेवा में तिरंगा लहराया। स्कालर्स एकेडमी में प्रिंसपल बीनू केआर, कर्तव्य सरावगी, पूर्व चेयरमैन विनोद गुप्ता, प्रधान मिथिलेश कन्नौजिया, गंगा यादव प्रधान प्रतिनिधि सिधवारी ने अपने ग्राम पंचायतों व विद्यालयों में तिरंगा फहराया। इस अवसर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक शानदार प्रस्तुतियां देकर अतिथियों का मन मोह लिया।










संबंधित समाचार