कम्पोजिट विद्यालय अमरा कटेहरा में बांटे गए रिपोर्ट कार्ड, रखा गया खास कार्यक्रम

कम्पोजिट विद्यालय अमरा कटेहरा में आज रिपोर्ट कार्ड वितरण एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 April 2025, 1:58 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: बाराबंकी के सिरौली गौसपुर क्षेत्र स्थित कम्पोजिट विद्यालय अमरा कटेहरा में आज रिपोर्ट कार्ड वितरण एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य खुर्शीद अली ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि जिन बच्चों ने कड़ी मेहनत एवं लगन से पढ़ाई की है, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। आज कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बच्चों के साथ बिताए पलों को याद करते हुए भावुकता व्यक्त की।

उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों का समय से नामांकन कराएं तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विद्यालय को सूचित करें।

इस अवसर पर सहायक अध्यापिका रेहाना बानो, अनुराधा त्यागी, अमरेश कुमार, शिक्षामित्र विजय देवी सहित अनेक सम्मानित अभिभावक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह में सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।

Published : 
  • 5 April 2025, 1:58 PM IST

Advertisement
Advertisement