उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रेणु चीमा विज को बनाया पंजाब विश्वविद्यालय का कुलपति

रेणु चीमा विज को बुधवार को पंजाब विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 March 2023, 7:06 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: रेणु चीमा विज को बुधवार को पंजाब विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने यहां यह जानकारी दी।

विज वर्तमान में ‘डीन ऑफ यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन’ (डीयूआई) हैं।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने एक बयान में कहा, ‘‘उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रोफेसर (डॉ.) रेणु चीमा विज को आज पंजाब विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया।” धनखड़ पंजाब विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं।

विज को तीन साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है।

पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में राज कुमार के इस्तीफे के बाद, विज 16 जनवरी से इसकी कार्यवाहक कुलपति हैं।

पद के वास्ते नामों की सिफारिश के लिए धनखड़ ने 21 मार्च को तीन सदस्यीय खोज एवं चयन समिति का गठन किया था।

No related posts found.