Dharma Production: क्या रिलायंस करन जौहर की धर्मा प्रोडक्शन में लेने जा रही है हिस्सेदारी?

खबर सामने आ रही है कि रिलायंस करन जौहर की धर्मा प्रोडक्शन में हिस्सेदारी लेने जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये खबर।

Updated : 14 October 2024, 4:36 PM IST
google-preferred

मुंबई: बड़ी खबर धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Production) और रिलायंस को लेकर है। खबर सामने आ रही है कि मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीद सकती है। धर्मा प्रोडक्शंस ने बॉलीवुड में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज फिल्म निर्देशक करण जौहर (karan Johar) की धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। इस सौदे में किसकी कितनी हिस्सेदारी होगी इसका पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर पिछले कुछ समय से धर्मा प्रोडक्शन में अपनी हिस्सेदारी बेचने की कोशिश कर रहे हैं। बस वैल्यूएशन को लेकर मतभेदों के कारण सौदा हो नहीं रहा है। धर्मा प्रोडक्शन में 90.7% हिस्सेदारी करण जौहर और 9.24% हिस्सेदारी उनकी मां हीरू की है। 

बताया जा रहा है कि फिल्मों का प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ रहा है। थिएटर में दर्शकों की संख्या लगातार घट ही रही है। ऊपर से ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता भी बढ़ रही है। इसी कारण उपभोक्ताओं की पसंद में बदलाव हो रहा है। पहले भी रिलायंस ने बालाजी (Balaji) में अल्पमत हिस्सेदारी हासिल की थी। धर्मा प्रोडक्शन के साथ भी इसी तरह की व्यवस्था की जा सकती है। 

कब बनी थी धर्मा प्रोडक्शन
धर्मा प्रोडक्शंस की स्थापना 1976 में करण जौहर के पिता यश जौहर ने की थी। प्रोडक्शन की पहली फिल्म अमिताभ बच्चन के अभिनय में फिल्म 'दोस्ताना' (Dostana) थी। 2004 में यश जौहर के निधन के बाद करण जौहर ने कंपनी की बागडोर संभाली। 

Published : 
  • 14 October 2024, 4:36 PM IST