Reliance AGM 2022: मुकेश अंबानी ने किया रिलायंस Jio 5G का ऐलान, रिटेल बिजनेस को लीड करेंगी ईशा अंबानी

डीएन ब्यूरो

देश की निजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने आज अपनी सालाना आम बैठक के दौरान Jio 5G को पेश करने का ऐलान किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुकेश अंबानी, चेयरमैन,  रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
मुकेश अंबानी, चेयरमैन, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड


मुंबई/नई दिल्ली: देश की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने आज अपनी सालाना आम बैठक में रिलायंस Jio 5G को पेश करने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने यह भी ऐलान किया कि ईशा अंबानी रिलायंस समूह के रिटेल बिजनेस को लीड करेंगी। 

कंपनी की 45वीं सलाना आम बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए रिलायंस कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी  ने Jio 5G को पेश किया और इससे जुड़े कई ऐलान किये। 

मुकेश अंबानी  ने Jio 5G फिक्स्ड ब्रॉडबैंड लाइन का ऐलान करते हुए कहा कि कंपनी द्वारा कम कीमत पर जिओ 5G ब्रॉडबैंड सर्विस दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद Broadband स्पीड पहले से कई अधिक फ़ास्ट हो जायेगी। 

कंपनी ने कहा है कि 5G ब्रॉडबैंड सर्विस के जरिए 100 मिलियन घरों को कनेक्ट किया जा सकेगा। 

कंपनी ने कहा कि Jio 5G दुनिया की सबसे एडवांस 5G टेक्नोलॉजी होगी। ये SA टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी। Jio ने कहा है कि कंपनी लेटेस्ट वर्जन 5G सर्विस ले कर आएगी जो स्टैंडअलोन होगा।










संबंधित समाचार