Release Teacher Vacancy: यूपी में शिक्षक भर्ती की मांग ने पकड़ा जोर

डीएन ब्यूरो

यूपी में टीचर भर्ती की मांग को लेकर महाअभियान छिड़ गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शिक्षक भर्ती की मांग ने पकड़ा जोर
शिक्षक भर्ती की मांग ने पकड़ा जोर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती की मांग चरम पर पहुंच गई है। टीचर भर्ती की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में महाभियान छिड़ गया है। सभी प्रशिक्षित युवक सरकार से टीचर भर्ती की मांग कर रहे हैं। युवाओं में टीचरों की भर्ती न होने को लेकर आक्रोश है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूपी में डी. एल. एड. अभ्यर्थी पिछले 6 साल से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। 12 लाख अभ्यर्थी सरकार से शिक्षक भर्ती मांग रहे है। लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। आयोग तो बना दिया लेकिन भर्ती का विज्ञापन कब आएगा..? हमें रोजगार चाहिए, हम कब तक अपना भाषणों से पेट भरेंगे..? महाराज जी शिक्षक भर्ती विज्ञान दीजिए।

यह भी पढ़ें | Dengue in UP: यूपी में डेंगू और रहस्यमी बुखार का कहर, लखनऊ में 400 मामले, फिरोजाबाद में 67 मौतें, कई जिलों में दहशत

Caption

युवाओं ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि डबल इंजन सरकार होने के बावजूद समय पर भर्तियां नहीं होती हैं तो क्या काम का डबल इंजन। क्या इंजन में कोई खराबी आ गई है?

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को इस बाबत अवगत कराते युवा

इस दौरान डीएलए/ बीटीसी/TET CET पास युवाओं ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन न जारी किये जाने से उन्हें अवगत कराया। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: असीम अरूण को यूपी अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष का प्रभार










संबंधित समाचार