Param Sundari: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म का पोस्टर OUT, रिलीज डेट का भी ऐलान

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की नई फिल्म ‘परम सुंदरी’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 December 2024, 9:30 PM IST
google-preferred

मुंबई: फिल्म निर्माता दिनेश विजन ने अपनी नई रोमांटिक फिल्म 'परम सुंदरी' का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर एक साथ नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा पहला लुक और पोस्टर जारी किया गया है, जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय बिताया है, लेकिन 'परम सुंदरी' पहली फिल्म होगी, जिसमें दोनों बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर और मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री और अंदाज फैंस को खूब भा रहा है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया पोस्टर 

इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर और मोशन पोस्टर साझा किए गए हैं। मोशन पोस्टर में सिद्धार्थ जाह्नवी को अपनी गोद में उठाए हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने साउथ इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट पहना हुआ है, जिससे उनका लुक बेहद प्यारा लग रहा है। पोस्टर पर मेकर्स ने लिखा है, "नॉर्थ का स्वैग, साउथ का ग्रेस... जब दो दुनिया टकराती हैं, तो चिंगारियां उठती हैं।"

इसके अलावा जाह्नवी का एक अलग पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें वह नदी किनारे बैठी नजर आ रही हैं। वहीं, सिद्धार्थ अपने स्वैग से अलग ही अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इन पोस्टर्स ने फैंस के बीच फिल्म के प्रति उत्साह बढ़ा दिया है।

रिलीज डेट

'परम सुंदरी' की कहानी नॉर्थ के लड़के परम और साउथ की लड़की सुंदरी के बीच की प्रेम कहानी है। इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं और इसका निर्माण दिनेश विजन के मेडोक फिल्म्स बैनर के तहत हो रहा है।

यह फिल्म अगले साल 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के पहले लुक और पोस्टर्स ने फैंस को बेसब्री से इसके रिलीज का इंतजार करने पर मजबूर कर दिया है।

Published : 
  • 24 December 2024, 9:30 PM IST

Advertisement
Advertisement