Edible oil market: इंदौर में मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव गिरे, जानिए पूरी खबर

स्थानीय खाद्य तेल बाजार में‌ सोमवार को‌ मूंगफली तेल 20 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में 15 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी शनिवार की तुलना में हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 January 2024, 7:08 PM IST
google-preferred

इंदौर: स्थानीय खाद्य तेल बाजार में‌ सोमवार को‌ मूंगफली तेल 20 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में 15 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी शनिवार की तुलना में हुई। आज तिलहन में सोयाबीन 150 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता बिका।

यह भी पढ़ें: इंदौर में मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में तेजी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार तिलहन

सरसों (निमाड़ी) 6300 से 6500

सोयाबीन 4400 से 4450 रुपये प्रति क्विंटल।

तेल

मूंगफली तेल 1510 से 1530,

सोयाबीन रिफाइंड तेल 875 से 880,

सोयाबीन साल्वेंट 820 से 825,

पाम तेल 885 से 890 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली (भाव टैक्स पेड हैं)

कपास्या खली इंदौर 1625,

कपास्या खली देवास 1625,

कपास्या खली उज्जैन 1625,

कपास्या खली खंडवा 1600

यह भी पढ़ें: इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में आयी तेजी

कपास्या खली बुरहानपुर 1600 रुपये प्रति 60 किलोग्राम।

कपास्या खली अकोला 2625 रुपये प्रति क्विंटल।

Published : 
  • 29 January 2024, 7:08 PM IST

Advertisement
Advertisement