रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती, महिला दिवस पर पीएम मोदी ने दिया तोहफा, जानिये नई कीमत

डीएन ब्यूरो

महिला दिवल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा ऐलान करते हुए एलपीजी सिलेंडर में कीमत सस्ती कर दी है। पढ़िये डाइनमाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

LPG सिलेंडर हुए सस्ते
LPG सिलेंडर हुए सस्ते


नई दिल्ली: महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा तोहफा देने का  ऐलान किया। पीएम मोदी ने रसोई गैस सिलेंडर में 100 रुपये की छूट का ऐलान किया और इसे महिलाओं को समर्पित करते हुए उन्हें बधाई दी है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट के जरिए रसोई गैस की कीमत में कटौती की जानकारी देशवासियों के साथ साझा की। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इसके साथ ही पीएम उज्ज्वला योजना पर मिलने वाली सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी गई है। इससे पहले गुरुवार को मोदी मंत्रिमंडल की बैठक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पीएम उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी दी थी।

इस फैसले के बाद उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक मिलेगी। 










संबंधित समाचार