बिहार में बड़ी संख्या में होगी डॉक्टरों और नर्सों की नियुक्ति, जल्द शुरू होगी बहाली की प्रक्रिया

डीएन ब्यूरो

बिहार में अस्पतालों और डॉक्टरों की कमी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सही समय पर और सही ढंग से इलाज ना होने पर कई लोग अपनी जान गवां देते हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने बड़ी संख्या में डॉक्टरों और नर्सों की बहाली का फैसला किया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पटना: बिहार में चमकी बुखार से बिगड़ती हालातों के बाद सरकार ने डॉक्टरों और नर्सों की बहाली करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार बिहार में कुल साढ़े छह हजार डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। 

बिहार के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के प्रधान सचिव संजय प्रसाद ने मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होनें कहा कि राज्य में डॉक्टरों और अस्पलातों की भारी कमी है, जिसकी वदह से कई लोगों की मौत हो जाती है। ऐसे में इन सबको रोकने के लिए डॉक्टरों और नर्सो की नियुक्ति का फैसला लिया गया है। इसके लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस बहाली में करीब 2325 विशेषज्ञ डॉक्टर और करीब 4500 एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति होगी। इसके साथ ही  9139 स्टॉफ नर्स ए ग्रेड की नियुक्ति भी होगी। जल्द ही इसके लिए काम शुरू किया जाएगा। 










संबंधित समाचार