RSSB में 13 हजार से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, जानिये आवेदन समेत पूरी डिटेल

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने लैब टेक्नीशियन समेत अन्य पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नौकरी की सारी जानकारी जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 February 2025, 5:26 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) जयपुर की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और राज्य मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के विभिन्न विभागों में लैब टेक्नीशियन व अन्य पदों पर भर्ती जारी की है।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस पर की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार 19 मार्च से आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उससे पहले नौकरी से जुड़ी सभी जानकारी को जान लीजिए। 

इतने पदों पर भर्ती जारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरएसएसबी ने 13,398 पदों पर भर्ती जारी की है। 

आवेदन तिथि
डाइनामाइट न्यूज़ के संवादता के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 19 मार्च 2025 तक इंतजार करना पड़ेगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल रखी है। हालांकि इन तारीखों में बदलाव भी हो सकता है। 

कैसे करें आवेदन? 
अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, तो आप आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। 

आवेदन करने की आयु सीमा
आरएसएसबी ने आवेदन करने की आयु-सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच में रखी है। जो उम्मीदवार इस आयु सीमा के भीतर आ रहा है, वो इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं पुरुष उम्मीदवारों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,पिछड़ा वर्ग,अति पिछड़ा वर्ग,आर्थिक रूप से कमजोर वालों को पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। 

ऐसे में महिला उम्मीदवारों में कोई अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,पिछड़ा वर्ग,अति पिछड़ा वर्ग,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत आता है, उन्हें दस साल की छूट मिलेगी। वहीं सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट मिलेगी। 

शैक्षिक योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो उनके पास 12वीं, ग्रेजुएशन की डिग्री, संबंधित क्षेत्र में डिग्री व डिप्लोमा होना चाहिए।

आवेदन करने की फीस 
आरएसएसबी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग वाले उम्मीदवारों को 600 रुपए का भुगतान करेगा। वहीं, राज्य के ओबीसी (एनसीएल)/ ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी/ दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 400 रुपए भरने होंगे।

Published : 
  • 20 February 2025, 5:26 PM IST