यूपी के सिद्धार्थनगर, अयोध्या, महाराजगंज, बहराइच समेत कई जिलों की रेकी, भारत-नेपाल सीमा पर चीनी जासूस गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद में भारत-नेपाल सीमा से एक चीनी जासूस को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 May 2024, 4:03 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: जनपद के भारत-नेपाल सीमा पर एक चीनी जासूस को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार संदिग्ध कई दिनों उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर, अयोध्या, महराजगंज, बहराइच समेत कई जिलों की रेकी कर रहा था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार चीनी जासूस से पूछताछ के लिये एसटीएफ और आईबी की टीम अब सिद्धार्थनगर पहुंची है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सिद्धार्थनगर के लीलाडिहवा बॉर्डर पर चार दिन पहले एक चीनी नागरिक को पकड़ा गया था। पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया संदिग्ध चीनी नागरिक युफेनाघो है और वह वहां की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का जवान है। 

पूछताछ में उसके चीनी जासूस होने का पता चला, जो कई दिनों से सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बहराई च व अयोध्या की रेकी कर रहा था।

गिरफ्तार चीनी नागरिक युफेनाघो पाकिस्तान व अफ़गानिस्तान भी जा चुका है। अब उससे आगे की पूछताछ के लिये एसटीएफ और आईबी की टीम सिद्धार्थनगर पहुंची है।

Published : 

No related posts found.