

भारत में जल्द Realme Narzo 80 Pro लॉन्च होगा, जिसकी पुष्टि खुद कंपनी ने कर दी है। इस दौरान कंपनी ने कुछ फीचर्स का भी खुलासा किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्लीः स्मार्टफोन की जानी-मानी कंपनी रियलमी कुछ समय से अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Realme Narzo 80 Pro को लेकर चर्चा में बनी हुई। टेक खबरों में इस फोन को लेकर यह अफवाह चल रही थी कि कंपनी अपना अलग स्मार्टफोन नारजो 80 प्रो को लॉन्च करेगी। वहीं अब कंपनी ने भी इसका ऐलान कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, रियलमी कंपनी ने स्मार्टफोन की अधिकारिक घोषणा करते हुए चल रही अफवाहों को सच कर दिया है। कंपनी ने इस दौरान स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स का भी खुलासा किया है।
Realme Narzo 80 Pro का टीज़र लॉन्च
रियलमी कंपनी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर Realme Narzo 80 Pro स्मार्टफोन का टीज़र पोस्ट किया है जिसमें कंपनी ने अपनी तरफ से कंफर्म कर दिया है यह फोन भारत में जल्द लॉन्च होगा। कंपनी ने टीज़र में स्मार्टफोन का प्रोफेसर समेत अन्य फीचर्स का खुलासा किया है।
स्मार्टफोन के टीज़र के मुताबिक, Realme Narzo 80 Pro में मीडियाटेक का Dimensity 7400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा, जो गेमिंग के लिए बेस्ट होने वाला है। इसके अलावा कंपनी के इस फोन में Peak Gaming एक्सपीरियंस मिलेगा। टीज़र में कंपनी ने यह भी दावा किया है कि फोन 780K+ AnTuTu score को अचीव कर सकता है।
Realme Narzo 80 Pro अमेजन पर हुआ लाइव
रियलमी कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन Realme Narzo 80 Pro को अमेजन पर लिस्ट किया है। जिसे देकर साफ लग रहा है कि इस स्मार्टफोन की सेल अमेजन पर होगी। हालांकि अभी तक कंपनी ने स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स का खुलासा नहीं किया है और ना ही लॉनच तारीख तय की है।