तुमकुरु सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता वी. सोमन्ना ने कहा कि वह आलाकमान द्वारा दी गई किसी भी जिम्मेदारी को संभालने के लिए वह तैयार हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता वी. सोमन्ना ने कहा कि वह आलाकमान द्वारा दी गई किसी भी जिम्मेदारी को संभालने के लिए वह तैयार हैं।
सोमन्ना का बयान उन अटकलों के बीच आया है जिनमें कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें लोकसभा चुनाव में तुमकुरु सीट से मैदान में उतारा जा सकता है।
पूर्व मंत्री ने हालांकि इस बात पर अफसोस जताया कि ‘आंतरिक समायोजन’ के कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा।
यह भी पढ़ें |
हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है : हुड्डा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोमन्ना ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह सात या आठ जनवरी को दिल्ली जाएंगे और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को अपनी ‘व्यथा’ से अवगत कराएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनके लिए चीजें बदल सकती हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी में वरिष्ठ लोग जो भी निर्णय लेंगे मैं उसका पालन करूंगा लेकिन आंतरिक समायोजन के कारण जो मैंने सहा वह किसी को नहीं सहना चाहिए।’’
सोमन्ना ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपनी पार्टी को सर्वोच्च माना है और उसके निर्देशों का बहुत सम्मान करते हैं।
यह भी पढ़ें |
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने नड्डा के खिलाफ मामले की जांच पर रोक लगाई
कर्नाटक में मई 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में सोमन्ना को वरुणा और चामराजनगर विधानसभा क्षेत्रों से मैदान में उतारा गया था लेकिन वह दोनों जगहों से हार गए थे।
सोमन्ना की इच्छा भाजपा का कर्नाटक में प्रदेश अध्यक्ष बनने की भी थी लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के बेटे बी. वाई. विजयेंद्र को यह पद मिला। सोमन्ना इस फैसले के बाद से ही कथित तौर पर नाराज चल रहे हैं।