देश के प्रमुख महानगरों के हवाई अड्डों को लेकर पढ़ें ये बड़ी खबर, जानिये यात्रियों से जुड़ा जरूरी अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश के प्रमुख महानगरों में स्थित हवाई अड्डों की कुल यात्री क्षमता आने वाले वर्षों में 50 करोड़ होने का अनुमान है। नागर विमानन सचिव राजीव बंसल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नागर विमानन सचिव राजीव बंसल
नागर विमानन सचिव राजीव बंसल


नयी दिल्ली:  देश के प्रमुख महानगरों में स्थित हवाई अड्डों की कुल यात्री क्षमता आने वाले वर्षों में 50 करोड़ होने का अनुमान है। नागर विमानन सचिव राजीव बंसल ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

देश के विमानन क्षेत्र की वृद्धि क्षमता को रेखांकित करते हुए बंसल ने कहा, ‘‘हमारे पास पूरे बंदोबस्त हैं...घरेलू और अंतरराष्ट्रीय (क्षेत्रों) में भारी मांग है।’’ उन्होंने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु में हवाई अड्डों के विस्तार और वृद्धि का जिक्र किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बंसल ने कहा कि इन महानगरों के हवाईअड्डों की कुल यात्री क्षमता जल्द ही लगभग 32 करोड़ होगी।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में जेवर हवाई अड्डे और महाराष्ट्र में नवी मुंबई हवाईअड्डे के अगले साल के अंत तक खुलने की उम्मीद है। इनके साथ आने वाले वर्षों में प्रमुख महानगरों में हवाई अड्डों की कुल यात्री क्षमता लगभग 50 करोड़ हो जाएगी।










संबंधित समाचार