Bureaucrat: यूपी में ताबड़तोड़ तबादले, पुलिस विभाग में बड़े बदलाव, कई पीपीएस अफसरों के ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। बुधवार को पुलिस विभाग में बड़े बदलाव करते हुए कई पीपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 July 2024, 1:41 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। पिछले कुछ दिनों से आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादलों के बाद  बुधवार को पुलिस विभाग में बड़ बदलाव किया गया।

राज्य में 10 पीपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। 

तबादलों की सूची
1)    असीम चौधरी को एएसपी कुंभ मेला प्रयागराज बनाया गया। 
2)    प्रवीण सिंह चौहान को एएसपी कुंभ मेला प्रयागराज बनाया गया है। 
3)    अनित कुमार उपसेनानायक 4वीं वाहिनी PAC प्रयागराज भेजा गया। 
4)    अवनीश कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध मेरठ बनाया गया है। 
5)    प्रदीप कुमार वर्मा को अपर पुलिस अधीक्षक जालौन बनाकर भेजा गया। 
6)    वीरेंद्र कुमार को उपसेनानायक एसएसएफ लखनऊ बनाया गया। 
7)    पीयूष कुमार सिंह को एडीसीपी गाजियाबाद बनाया गया। 
8)    देवेश कुमार शर्मा को एएसपी यूपीपीसीएल लखनऊ बनाया गया। 
9)    मनोज कुमार यादव एसपी ट्रैफिक मथुरा बनाए गए। 
10)   कृष्णकांत सरोज को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूं बनाया गया है।

Published :