‘Mardaani 2’ का धांसू Trailer, दमदार लुक में नजर आई रानी मुखर्जी

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म मर्दानी 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 November 2019, 10:28 AM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म मर्दानी 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म 'मर्दानी' में रानी मुखर्जी ने शिवानी शिवाजी राव का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया। 

फिल्म मर्दानी के सीक्वल 'मर्दानी 2' का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है, जिसमें रानी मुखर्जी लेडी सिंघम वाले अवतार में नजर आ रही हैं। ट्रेलर में रानी एक ऐसे अपराधी का पीछा करती नजर आ रही हैं। जिसपर लड़कियों के साथ रेप और मर्डर का आरोप है। वीडियो में रानी का अवतर लेडी सिंघम वाला है जिसमें वह बेल्ट से किसी अपराधी को जमकर पीटती नजर आ रही हैं। 'मर्दानी 2' 13 दिसंबर को रिलीज़ होगी। (वार्ता)