झारखंड के सीएम हेमंत के सलाहकार अभिषेक प्रसाद से दूसरे दिन भी ईडी की पूछताछ, जानिये क्या है मामला

डीएन ब्यूरो

केन्द्रीय प्रवर्त्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध खनन मामले मेंआज दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से पूछताछ की जा रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

झारखंड में ईडी की अभिषेक प्रसाद से दूसरे दिन भी पूछताछ
झारखंड में ईडी की अभिषेक प्रसाद से दूसरे दिन भी पूछताछ


रांची: केन्द्रीय प्रवर्त्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध खनन मामले मेंआज दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से पूछताछ की जा रही है।इससे पहले बुधवार को भी करीब दस घंटे तक उनसे ईडी कार्यालय में पूछताछ की गई थी।

यह भी पढ़ें: झारखंड के तीन विधायकों की गिरफ्तारी के बाद पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने शेयर की ये खास तस्वीरें

ईडी के समन पर सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू बुधवार भी सुबह करीब 11 बजे रांची के हिनू रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे, जहां करीब दस घंटे तक उनसे पूछताछ हुई।

यह भी पढ़ें: झारखंड के मुख्यमंत्री के करीबी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, जानिये पूरा मामला

कल की पूछताछ समाप्त होने के बाद अभिषेक प्रसाद रात करीब 9 बजे ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय से बाहर निकले थे। वे अपने साथ एक झोला में कुछ कागजात लेकर पहुंचे थे, जिसके आधार पर ईडी की टीम ने उनसे पूछताछ की।(वार्ता)










संबंधित समाचार