तेलंगाना के रमेश और महाराष्ट्र की प्राजक्ता ने जीती हैदराबाद हाफ मैराथन, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना के बी रमेश चंद्रा और महाराष्ट्र की प्राजक्ता गोडबोले ने रविवार को यहां हैदराबाद हाफ मैराथन में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के खिताब जीते। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हैदराबाद हाफ मैराथन
हैदराबाद हाफ मैराथन


हैदराबाद: तेलंगाना के बी रमेश चंद्रा और महाराष्ट्र की प्राजक्ता गोडबोले ने रविवार को यहां हैदराबाद हाफ मैराथन में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के खिताब जीते।

रमेश ने एक घंटे 13 मिनट और 10 सेकंड में 21.1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करके पहला स्थान हासिल किया। सतीश कुमार (1.15:50) और पीयूष मसाने (1.16:56) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: प्रियंका रेड्डी के साथ हुई दरिंदगी पर भड़के युवा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक महिला वर्ग में 28 वर्षीय प्राजक्ता ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए हाफ मैराथन की दूरी को एक घंटे 23 मिनट और 45 सेकंड में तय किया। प्रीनू यादव (1.24.46) और तेजस्विनी उम्बकाने (1.25.11) ने उनके बाद दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस दौड़ में 8000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें | हैदराबाद में एनकाउंटर के बाद त्योहार के जैसा मनाया जा रहा आज का दिन, लोगों में खुशी की लहर

बाद में तेंदुलकर और राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने विजेताओं को सम्मानित किया।










संबंधित समाचार