रमेश नायर ने कोलियर्स इंडिया के सीईओ पद से इस्तीफा दिया
वैश्विक संपत्ति सलाहकार कोलियर्स इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रमेश नायर ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: वैश्विक संपत्ति सलाहकार कोलियर्स इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रमेश नायर ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
नायर को जुलाई, 2021 में कोलियर्स के भारतीय कारोबार का सीईओ नियुक्त किया गया था।
वह, एशिया के बाजार विकास के प्रबंध निदेशक भी थे।
यह भी पढ़ें |
Colliers India New CEO: कोलियर्स इंडिया ने नये CEO बने बादल याग्निक, जानिये उनके बारे में
सूत्रों के अनुसार, नायर ने कोलियर्स से बाहर अवसरों के लिए सीईओ के पद से शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया।
हालांकि, इस संबंध में कोलियर्स इंडिया के प्रवक्ता को एक ई-मेल भेजा गया था, जिसका कोई जवाब नहीं आया।
वहीं, नायर से भी तुरंत संपर्क नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें |
Pakistan: पाकिस्तान सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या उठाया कदम
कोलियर्स से जुड़ने से पहले नायर, संपत्ति सलाहकार जेएलएल में कार्यरत थे।