Chaitra Navratri 2021: इस दिन मनाया जाएगा रामनवमी का त्योहार, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और मान्यता

डीएन ब्यूरो

हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हर साल रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है। जानिए इस साल किस दिन मनाया जाएगा रामनवमी का त्योहार और शुभ मुहूर्त डाइनामाइट न्यूज़ पर

चैत्र नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि का पर्व 13 अप्रैल 2021, दिन मंगलवार से शुरू हो चुका है। इसी दिन से नव विक्रमी संवत्सर 2078 का भी प्रारंभ हुआ है। चैत्र नवरात्रि 2021 की सप्तमी तिथि 19 अप्रैल 2021 दिन सोमवार को मध्य रात्रि 12 बजकर 01 मिनट तक है। इसके बाद अष्टमी तिथि शुरू हो जायेगी। जो कि 20 अप्रैल को पूरे दिन रहेगी।

रामनवमी का त्योहार 21 अप्रैल को

इस साल रामनवमी का त्योहार 21 अप्रैल बुधवार को है। रामनवमी का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है और इस दिन भगवान राम की पूजा अर्चना भी की जाती है।

ब्रह्म मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त- 21अप्रैल को सुबह 04:11 एएम से अप्रैल 21 04:55 एएम, अभिजित मुहूर्त- 11:42 एएम से 12:33 पीएम तक

शुभ मुहूर्त

चैत्र नवरात्रि रामनवमी -21 अप्रैल को बनने वाले शुभ मुहूर्त- ब्रह्म मुहूर्त- 04:10 ए एम, अप्रैल 22 से 04:54 ए एम, अप्रैल 22 तक।

रामनवमी के दिन करें ये काम

नवमी तिथि के दिन सुबह सूर्योदय से पहले स्नान आदि करके पूजा स्थल पर प्रभु श्रीराम की मूर्ति या तस्वीर रखें। अब राम नवमी व्रत का संकल्प करें। इसके बाद भगवान श्रीराम का अक्षत, रोली, चंदन, धूप, गंध आदि से पूजन करें।

फल और मिठाई का भी भोग लगाएं

फल और मिठाई का भी भोग लगाएं। आरती करें और सभी लोगों को प्रसाद का वितरण करें।








संबंधित समाचार