लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर इको गार्डन में विशाल रैली, 22 शिक्षक संगठन हुए शामिल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी के इको गार्डन में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें 22 शिक्षक संगठन शामिल हुए। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें और क्या-क्या है उनकी मांगे...



लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राजधानी के इको गार्डन में विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में प्राथमिक शिक्षक, जूनियर शिक्षक संघ समेत 22 शिक्षक संगठन  शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: स्टाफ नर्सों ने नियुक्ति की मांग को लेकर स्वास्थ्य भवन का किया घेराव

संयुक्‍त संघर्ष संचालन समिति, यूपी प्रांतीय अध्‍यक्ष एसपी तिवारी ने कहा कि सरकार को हमारी मांग हर हाल में पूरी करनी होगी नहीं तो वे लोग इससे भी बड़ा रैली करेंगे। इस विशाल रैली में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी, माध्यमिक शिक्षणोत्तर संघ, राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद समेत तमाम संगठन शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: सपा नेताओं ने विधानसभा के सामने कानून व्यवस्था को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

 

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए महासचिव आरके निगम ने कहा कि हम लोगों को हर हाल में पुरानी पेंशन बहाली ही चाहिए। इसके नीचे सरकार से न तो कोई बात करेंगे न ही कोई समझौता होगा










संबंधित समाचार