राज्यसभा सदस्य विक्रमजीत सिंह साहनी ने ब्रिटेन में पंजाबी छात्रों के लिए निधि की शुरुआत की

डीएन ब्यूरो

राज्यसभा सदस्य विक्रमजीत सिंह साहनी ने ब्रिटेन स्थित ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज विश्वविद्यालयों में उच्च अध्ययन के लिए दाखिला लेने वाले पंजाब के छात्रों की सहायता के लिए एक शिक्षा कोष बनाने की घोषणा करते हुए 1,00,000 पाउंड के शुरुआती योगदान का ऐलान किया।

राज्यसभा सदस्य (फाइल)
राज्यसभा सदस्य (फाइल)


लंदन: राज्यसभा सदस्य विक्रमजीत सिंह साहनी ने ब्रिटेन स्थित ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज विश्वविद्यालयों में उच्च अध्ययन के लिए दाखिला लेने वाले पंजाब के छात्रों की सहायता के लिए एक शिक्षा कोष बनाने की घोषणा करते हुए 1,00,000 पाउंड के शुरुआती योगदान का ऐलान किया।

साहनी को सोमवार को लंदन में ‘सिख फोरम इंटरनेशनल’ द्वारा आयोजित एक समारोह में ‘सिख ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने कहा कि इस कोष का समन्वय ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी की अध्यक्षता में विश्व पंजाबी संगठन (डब्ल्यूपीओ) द्वारा किया जाएगा।

साहनी ने इस मौके पर कहा, “मैं ब्रिटेन में सिख फोरम और विश्व पंजाबी संगठन से अपील करता हूं कि हमारे पंजाब के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज में उच्च अध्ययन के लिए एक शिक्षा कोष स्थापित करें।”

उन्होंने कहा, “मैं इस पहल को तहेदिल से अपना समर्थन देते हुए 1,00,000 पाउंड के मामूली योगदान की घोषणा करता हूं।’’

 










संबंधित समाचार