Rajya Sabha Elections : मध्यप्रदेश के सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

डीएन ब्यूरो

राज्यसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश के सभी पांचों प्रत्याशी आज निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राज्यसभा
राज्यसभा


भोपाल:  राज्यसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)के सभी पांचों प्रत्याशी आज निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए।

राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चार प्रत्याशी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरुगन, उमेशनाथ महाराज, बंसीलाल गुर्जर और  माया नारोलिया एवं कांग्रेस के एक प्रत्याशी अशोक सिंह आज दोपहर निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए।

यह भी पढ़ें: अशोक चव्हाण को भाजपा ने दिया इनाम, जानिये पूरी खबर

राज्यसभा चुनाव के लिए आज दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित था। इस समयसीमा के बाद दोनों ही दलाें के प्रत्याशियोें को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

राज्य विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या के आधार पर चार सीट भाजपा के और एक अन्य सीट कांग्रेस के खाते में गई है।
दो सौ तीस सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 163 और कांग्रेस के 66 विधायक हैं। एक अन्य विधायक कमलेश डोडियार सैलाना विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के बैनर तले चुनाव जीते हैं।

यह भी पढ़ें: भाजपा ने छत्तीसगढ़ से गोंड शाही परिवार के वंशज देवेन्द्र प्रताप को उम्मीदवार बनाया 

मध्यप्रदेश से भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद अजयप्रताप सिंह, कैलाश सोनी, धर्मेंद्र प्रधान और डॉ एल मुरुगन का कार्यकाल आगामी 02 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल भी अपना कार्यकाल 02 अप्रैल को पूरा कर लेंगे।










संबंधित समाचार