Rajya Sabha Election: उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट होंगे राज्यसभा उम्मीदवार, बीजेपी ने फाइनल किया नाम

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तराखंड इकाई के प्रमुख महेंद्र भट्ट को आगामी राज्यसभा चुनाव में रविवार को उम्मीदवार घोषित किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 February 2024, 10:07 AM IST
google-preferred

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तराखंड इकाई के प्रमुख महेंद्र भट्ट को आगामी राज्यसभा चुनाव में रविवार को उम्मीदवार घोषित किया है।

पूर्व विधायक भट्ट भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की रिक्त हो रही सीट के लिए चुनाव लड़ेंगे। बलूनी का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है।

यह भी पढ़ें: नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 उपद्रवी गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भट्ट वर्ष 2002 में पहली बार नंदप्रयाग से राज्य विधानसभा के लिए चुने गए थे। वह 2017 में बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र से चुने गए थे। इससे पहले उन्होंने 2002-2007 तक राज्य विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक सहित विभिन्न संगठनात्मक पदों पर सेवाएं दीं।

यह भी पढ़ें: राज्यसभा में गोयल का कांग्रेस पर तंज