UP MLC Election: गोरखपुर-महाराजगंज क्षेत्र से रजनीश यादव होंगे सपा से एमएलसी प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के बाद अब राज्य विधान परिषद की 36 सीटों के लिये चुनावी सरगर्मियां चरम पर है। समाजवादी पार्टी ने रजनीश यादव को गोरखपुर-महाराजगंज क्षेत्र से अपना एमएलसी प्रत्याशी बनाया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 March 2022, 5:26 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के बाद अब राज्य विधान परिषद की 36 सीटों के लिये चुनावी सरगर्मियां चरम पर है। समाजवादी पार्टी 36 सीटों पर होने वाले एमएलसी चुनाव के लिये अपने 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। गोरखपुर, महाराजगंज क्षेत्र से रजनीश यादव को सपा ने एमएलसी प्रत्याशी बनाया है।

सपा इससे पहले बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रकरण में चर्चित डॉक्टर कफील खान को देवरिया से अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर चुकी है। इसी तर कौशाम्बी सीट से पार्टी ने वासुदेव यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। सपा अब तक कुल 20 सीटों पर अपने एमएलसी प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी।

यूपी में विधान परिषद के चुनाव के लिए 15 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 22 मार्च तक चलेगी। यूपी विधान परिषद में स्थानीय निकाय क्षेत्र की 36 सीटों पर चुनाव के लिए 15 से 22 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 9 अप्रैल को मतदान होगा। 

No related posts found.