राजनाथ सिंह ने श्रीलंकाई प्रधानमंत्री से की मुलाकात, जानिये..क्या हुई बात

डीएन ब्यूरो

गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को भारत दौरे पर आये श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जानिये दोनों नेताओं के बीच में क्या बातचीत हुई..

श्रीलंकाई प्रधानमंत्री से से मुलाकात करते राजनाथ सिंह
श्रीलंकाई प्रधानमंत्री से से मुलाकात करते राजनाथ सिंह


नई दिल्ली: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारत दौरे पर आये श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ शनिवार को मुलाकात की, इस दौरान सुरक्षा तथा आतंकवाद रोधी सहयोग के मसले पर दोनों नेताओं ने चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच 30 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया।

यह भी पढ़ें: गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद किसानों की 7 मांगों पर बनी सहमति 

यह भी पढ़ें | Sri Lanka: प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त: संसद अध्यक्ष

 

सिंह ने इस बैठक के बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुये बताया कि उनकी विक्रमसिंघे से हुई बातचीत बहुत लाभप्रद रही और उन्होंने क्षेत्र में आतंकवाद और सुरक्षा के संबंध में आपसी सहयोग को और मजबूत बनाने पर सहमति व्यक्त की।

यह भी पढ़ें: लखनऊः मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सुलझे ये 17 मसले, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने की अध्यक्षता 

यह भी पढ़ें | Sri Lanka Crisis Updates: जानिये संकट से जूझ रहे श्रीलंका की ताजा स्थिति, अब PM ने सेना को दिये ये नये आदेश

 

श्रीलंकाई प्रधानमंत्री यहां तीन दिवसीय यात्रा पर आये हुये हैं। उनकी यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के मध्य व्यापार, निवेश और समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देना है
 










संबंधित समाचार