

‘सरकार और पूरे सदन को सैफुल्ला के पिता मोहम्मद सरताज पर फख्र है’
नई दिल्ली: लखनऊ एनकाउंटर और मध्य प्रदेश के शाजापुर में ट्रेन में विस्फोट की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में बयान दिया। राजनाथ सिंह ने पूरे घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि लखनऊ एनकाउंटर में मारे गए आतंकी सैफुल्लाह के
पिता ने माना है कि उनका बेटा देशद्रोही था। ऐसे में हम सबको सैफुल्लाह के पिता मोहम्मद सरताज पर नाज़ है। राजनाथ सिंह के बयान के दौरान पीएम मोदी भी लोकसभा में मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: सैफुल्लाह के पिता-बेटे की डेड बॉडी नहीं चाहिए
सैफुल्लाह ने सरेंडर करने से किया था इनकार- राजनाथ सिंह ने लोकसभा में पूरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार तरीके से सदन के सामने रखा।
उन्होंने बताया, ‘’सैफुल्लाह को एटीएस ने सरेंडर करने के लिए कहा था लेकिन सैफुल्लाह ने सरेंडर करने से साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं उसने एटीएस पर फायरिंग भी की। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सैफुल्लाह को मार दिया गया।’’
पिता ने भी माना, बेटा देशद्रोही- राजनाश सिहं बताया
राजनाश सिहं ने सैफुल्लाह के पिता मोहम्मद सरताज का वो बयान पढ़ा है, जिसमें उन्होंने कहा था। ‘जो बेटा देश का नहीं हुआ वह मेरा क्या होगा’।
इसके साथ ही राजनाथ ने कहा, ‘’सैफुल्लाह के पिता ने भी माना है कि सैफुल्लाह देशद्रोही था। ऐसे में मैं सदन में मौजूद सभी लोगों को बताना चाहता हूं कि सैफुल्लाह के पिता के प्रति हम सबकी संवेदना है। इसलिए हम सबको उनपर नाज़ है।’’
No related posts found.