BCCI Vice President: कांग्रेस के ये वरिष्ठ नेता होगें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नये उपाध्यक्ष

कई वर्षों तक आइपीएल चेयरमैन रह चुके ये कांग्रेसी नेता फिर से भारतीय क्रिकेट संघ (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष का पद भार संभालेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 December 2020, 10:28 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला एक बार फिर भारतीय क्रिकेट संघ (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष बनेंगे। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के पूर्व सचिव राजीव शुक्ला ने गुरुवार को मुंबई में बोर्ड के मुख्यालय जाकर अपना नामांकन भरा है। 

पूर्व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला इससे पहले एन श्रीनिवासन के अध्यक्ष रहते हुए उपाध्यक्ष पद पर थे और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) संचालन परिषद के लोकप्रिय चेयरमैन थे। शुक्ला छह साल उपाध्यक्ष और कई वर्षों तक आइपीएल चेयरमैन रह चुके हैं। 

खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि शुक्ला के अलावा किसी ने इस पद के लिए नामांकन नहीं कराया है इससे उनका उपाध्यक्ष चुना जाना लगभग तय है।

बीसीसीआई की 24 दिसंबर को अहमदाबाद में वार्षिक आम बैठक होने वाली है। इसी दौरान राजीव शुक्ला का आधिकारिक चुनाव किया जायेगा।