BCCI Vice President: कांग्रेस के ये वरिष्ठ नेता होगें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नये उपाध्यक्ष

डीएन ब्यूरो

कई वर्षों तक आइपीएल चेयरमैन रह चुके ये कांग्रेसी नेता फिर से भारतीय क्रिकेट संघ (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष का पद भार संभालेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट।

राजीव शुक्ला
राजीव शुक्ला


नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला एक बार फिर भारतीय क्रिकेट संघ (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष बनेंगे। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के पूर्व सचिव राजीव शुक्ला ने गुरुवार को मुंबई में बोर्ड के मुख्यालय जाकर अपना नामांकन भरा है। 

पूर्व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला इससे पहले एन श्रीनिवासन के अध्यक्ष रहते हुए उपाध्यक्ष पद पर थे और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) संचालन परिषद के लोकप्रिय चेयरमैन थे। शुक्ला छह साल उपाध्यक्ष और कई वर्षों तक आइपीएल चेयरमैन रह चुके हैं। 

यह भी पढ़ें | IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत

खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि शुक्ला के अलावा किसी ने इस पद के लिए नामांकन नहीं कराया है इससे उनका उपाध्यक्ष चुना जाना लगभग तय है।

बीसीसीआई की 24 दिसंबर को अहमदाबाद में वार्षिक आम बैठक होने वाली है। इसी दौरान राजीव शुक्ला का आधिकारिक चुनाव किया जायेगा।

यह भी पढ़ें | BCCI का बड़ा ऐलान: दिल्ली में प्रदूषण के बावजूद भी होगा IND VS Bangladesh T20 मैच










संबंधित समाचार