राजगढ़: बारातियों से भरा ट्रैक्टर पलटने से बड़ा हादसा, 13 लोगों की गई जान

मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा हो गया जिसमें बारातियों से भरा एक ट्रैक्टर पलटाने से कुल 13 लोगों की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 June 2024, 7:47 AM IST
google-preferred

राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में ट्रैक्टर पलटने एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं जबकि इस घटना में 15 लोग घायल भी हुए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना राजगढ़ के पीपलोदी में रविवार रात आठ बजे के आसपास उस समय हुई, जब बारातियों से भरा ट्रैक्टर पलट गया।  जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के मोतीपुरा से कुलामपुर बारात जा रही थी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक और मंत्री नारायण सिंह पंवार मौके पर मौजूद हैं। हम राजस्थान सरकार और पुलिस के संपर्क में हैं। घायलों को राजगढ़ के जिला अस्पताल ले जाया गया। कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए भोपाल ले जाया गया है।

Published : 
  • 3 June 2024, 7:47 AM IST

Related News

No related posts found.