Rajasthan: विषाक्‍त भोजन खाने से दो बच्चियों की मौत, तीन बीमार

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के झुंझुनू जिले में संदिग्ध विषाक्‍त भोजन करने से एक परिवार की दो बच्चियों की मौत हो गयी जबकि उनके माता-पिता और एक बहन बीमार हो गये।

मौत (फाइल)
मौत (फाइल)


जयपुर: राजस्थान के झुंझुनू जिले में संदिग्ध विषाक्‍त भोजन करने से एक परिवार की दो बच्चियों की मौत हो गयी जबकि उनके माता-पिता और एक बहन बीमार हो गये।

गुढ़ा थाने के अधिकारी वीर सिंह ने बताया कि एक परिवार के सदस्‍यों ने सोमवार रात खाना खाया था, कुछ देर बाद परिवार के लोगों को उल्टियां होने लगीं। हालत बिगड़ने पर स्थानीय लोगों ने आज तड़के उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने बच्‍ची लक्ष्या (8) और तनिष्का (6) को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उनके पिता बूटी राम मेघवाल (35), पत्नी अनीता (32) और बेटी तनुजा (11) का इलाज चल रहा है।

थानाधिकारी ने बताया कि एक टीम ने खाने के नमूने लिए हैं। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। भाषा पृथ्‍वी शोभना

शोभना










संबंधित समाचार