राजस्थान: भारतीय वन सेवा के 44 अधिकारियों के तबादले

डीएन ब्यूरो

राजस्थान सरकार ने भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के 44 अधिकारियों के तबादले किए हैं जिसके तहत प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन्य जीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर को प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्य (आयोजना) पद पर नियुक्त किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आईएफएस
आईएफएस


जयपुर:  राजस्थान सरकार ने भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के 44 अधिकारियों के तबादले किए हैं जिसके तहत प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन्य जीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर को प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्य (आयोजना) पद पर नियुक्त किया गया है।

राज्य के कार्मिक विभाग ने मंगलवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इसके तहत अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कैंपा) शिखा मेहरा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (एफसीए) के पद पर लगाया गया है। अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (उत्पादन) उदय शंकर को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (उत्पादन) और राजस्थान राज्य व विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त किया है।

पदस्थापन की प्रतिक्षा कर रहे आईएफएस राजेश कुमार गुप्ता अब अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक होंगे। आदेशों के तहत सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर बाघ परियोजना के क्षेत्रीय निदेशक पी. काथिरवेल और सरिस्का बाघ परियोजना (अलवर) के क्षेत्रीय निदेशक रूप नारायण मीणा का भी तबादला कर दिया गया है।

 










संबंधित समाचार