Rajasthan: बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को ट्रेलर ने मारी टक्कर, सड़क हादसे में तीन की मौत, कई घायल

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के बारां जिले में मंगलवार को सुबह एक सड़क हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जन भर अन्य घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क हादसे में तीन की मौत  (फाइल फोटो )
सड़क हादसे में तीन की मौत (फाइल फोटो )


जयपुर: राजस्थान के बारां जिले में मंगलवार को सुबह एक सड़क हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जन भर अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया है।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

मिली जानकारी के अनुसार, बारां के सदर थाना क्षेत्र में में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर यह हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रेलर ने बारातियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। बटावदा गांव के पास हुए इस हादसे में कम से तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जन भर अन्य घायल हो गए।

यह भी पढ़ें | Udaipur Horror: उदयपुर हत्याकांड और जांच को लेकर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

मुख्यमंत्री गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘बारां में कोतवाली क्षेत्र में कोटा रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के पास हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु दुखद है।’’ उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। (भाषा)










संबंधित समाचार