राजस्थान: नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

राजस्थान के अलवर जिले में 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2023, 8:52 AM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले में 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अलवर के मालाखेड़ा थाना के प्रभारी मुकेश ने बताया कि रविवार सुबह अपनी मां की डांट के बाद नाबालिग लड़की घर से निकल गई और उसने अपने साथी शमीम को बुलाया। उन्होंने बताया कि शमीम लड़की को अपने दोस्त के कमरे पर ले गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि वहां पर शमीम तथा तीन अन्य लोगों ने लड़की से बलात्कार किया तथा चार अन्य लोगों ने अलग-अलग स्तर पर बलात्कार के आरोपियों की मदद की थी। उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों शमीम, शाहरुख और विजेंद्र को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि शमीम और शाहरुख बलात्कार के आरोपी हैं जबकि विजेंद्र ने उनकी मदद की थी। उन्होंने बताया कि ‘‘पांच अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’

 

No related posts found.