Rajasthan: खाटूश्याम जी मंदिर में मची भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत

राजस्थान के सीकर में स्थित खाटूश्याम जी मंदिर में सोमवार को सुबह करीब 5 बजे भगदड़ मच गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 August 2022, 8:55 AM IST
google-preferred

सीकर: राजस्थान के सीकर जिले में खाटूश्यामजी के मासिक मेले में आज सुबह भगदड़ मच जाने से तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस के अनुसार घायल महिलाओं को उपचार के लिए जयपुर भेजा गया जबकि कुछ घायल श्रद्धालुओं को खाटूश्याम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना सुबह करीब सवा पांच बजे की है। आज एकादशी का पर्व होने से खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं की भीड़ पिछले दो दिन से जमा है।

सुबह जब मंदिर प्रशासन ने दर्शन के लिए गेट खोला तो भगदड़ मच गई और तीन महिलाएं उसके नीचे दब जाने से उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद खाटू श्याम मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। श्रद्धालुओं के परिजन एक दूसरे के बारे में जानकारी लेने लगे।

No related posts found.