राजस्थान के सियासी संग्राम में बड़ा मोड़, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका को स्पीकर ने लिया वापस

राजस्थान के सियासी संग्राम में सोमवार सुबह बड़ा बदलाव सामने आया। विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी ने शीर्ष अदालत से अपनी याचिका वापस ले ली है। पूरी खबर..

Updated : 27 July 2020, 11:58 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजस्थान के सियासी संग्राम में सोमवार सुबह बड़ा बदलाव सामने आया।  राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन सुनवाई से ठीक पहले स्पीकर ने शीर्ष अदालत से अपनी याचिका वापस ले ली है। 

सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर सीपी जोशी की याचिका वापस लेने की अपील को स्वीकार कर लिया है। ये भी संकेत मिले हैं कि कांग्रेस शुक्रवार को आए हाईकोर्ट के फैसले को अब नये सिरे से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकती है। 

ये भी जानकारी सामने आ रही है कि  स्पीकर सीपी जोशी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अब एक नई याचिका दायर की जाएगी। इस याचिका में शुक्रवार को आए हाईकोर्ट के फैसले को लेकर चुनौती दी जायेगी।

राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी द्वारा सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस लेने की जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने दी।  हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल ने कहा कि वो शुक्रवार को आए हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दे सकते हैं।

स्पीकर सीपी जोशी के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि 24 जुलाई को हाई कोर्ट ने विस्तृत आदेश पास किया है। उस लिहाज से हमें अपनी कानूनी रणनीति को देखना है। हम हाई कोर्ट के उस आदेश को भी चुनौती देने पर विचार कर रहे है। हाईकोर्ट ने अगले आदेश तक यथास्थिति बनाये रखने का आदेश दिया था।

Published : 
  • 27 July 2020, 11:58 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement